Press Note 07.12.23 :- उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालयों में रिक्तियां
शक्तिसिंहजी गोहिल का कार्यालय,
सांसद (राज्य सभा), अध्यक्ष – गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी,
राष्ट्रीय प्रवक्ता – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
प्रेस विज्ञप्ति 7 दिसम्बर, 2023
संसद (राज्यसभा) में आज लोगों को न्याय मिलने में हो रही देरी का मुद्दा उठा ।
देश की हाईकोर्टो में 324 जजों की जगह यानि 29 प्रतिशत से ज्यादा जजों की जगह खाली है ।
संसद में सवाल उठा की हाईकोर्टो के जजों की जगह इसलिए खाली है कि जजों की नियुक्ति के प्रपोजल सुप्रीम कोर्ट के भेजने के बावजूद सरकार रोक के रखती है और अपनी पसंद के अनुसार जजों की नियुक्ति करने की चेष्टा भाजपा सरकार कर रही है ।
कांग्रेस के सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने आज संसद में मुद्दा उठाया कि सुप्रीम कोर्ट को फटकार लगानी पड़ती है मोदी सरकार को क्योंकि कॉलेजियम से भेजी प्रपोजलों को दबाकर रखते हैं और जहां पसंद आता है उतना ही क्लियर करने की भाजपा सरकार मनसा रखती है । मेमोरेंडम ऑफ प्रोसिजर बहुत साफ है और संविधान का आर्टिकल 224 बहुत साफ है कि न्याय तंत्र स्वतंत्र होना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार न्याय तंत्र में भी अपनी मनमानी करके चहेते जजों को नियुक्त करने की कोशिश कर रही है ।