Press Note Hindi Dt: 05/01/2020 बच्चों की मौत और कुपोषण
प्रेस विज्ञप्ति 05 जनवरी, 2020
बड़ी चिंता की खबर सामने आई है की, गुजरात के राजकोट शहर के सरकारी अस्पताल में एक ही महीनें, दिसम्बर में 134 बच्चों की मौत हो गई है और अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में आखरी तीन महीनों में 253 बच्चों की मौत हुई है । मानव जीवन अमूल्य है । सरकार किसी की भी हो, मानव जीवन की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है । राजस्थान में कोटा शहर के अस्पताल में बच्चों की मौत की खबर आते ही सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ काम शरू किया है । मुख्यमंत्री खुद राजस्थान के कोटा शहर अस्पताल का मोनिटरिंग कर रहे हैं, या पहली सरकार के शासन में भी मरते थे,एसी कोई गैरजिम्मेदारी वाली बात हमारी सरकार ने नहीं की है । राजस्थान कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और उप-मुख्यमंत्री कोटा में केम्प करके बैठे है । मुख्यमंत्री एवं पूरी सरकार ने कोटा में पुरजोर से काम किया है और मिडिया से भी बात की है । गुजरात के मुख्यमंत्री मिडिया के सवाल का जवाब भी नहीं दे रहे हैं और मुख्यमंत्री के खुद के चुनावक्षेत्र में एक ही महीने में 134 बच्चे मरे हैं, उसके लिए थोड़े से भी संवेदनशील नहीं हैं ।
गुजरात में कुपोषण वाले 1,42,142 बच्चे कुपोषित हैं, यह बात गुजरात सरकार ने असेम्बली के प्रश्न के उत्तर में 9 जुलाई, 2019 को स्वीकार की है, लेकिन इसके लिए कोई काम ईमानदारी के साथ नहीं हो रहा।
राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर राजनीति करने वाली और मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा का नेतृत्व गुजरात में बच्चों के प्रति संवेदनशील बनेगा या नहीं ?
______________________________________________________________